Saturday, July 26, 2008
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
श्रीलंका में कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टैस्ट मैच में टीम इंडिया पारी और 239 रन से हार गई है। मुरलीधरन और मेंडिस की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी घुटने टेक दिए। मुरली और मेंडिस की फिरकी के जादू के सामने भारतीय बल्लेबाज एकदम पस्त नजर आए। टीम इंडिया ने सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना पाए।दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट लंच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा। सहवाग ने 13 रन बनाए। हालांकि, सहवाग को आउट देने का फैसला विवादों के घेरे में आ गया है। इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर ज्येफ बायकाट ने तीसरे अंपायर के फैसले पर ऊंगली उठाते हुए अंपायरिंग को एक बार फिर विवादों में खड़ा कर दिया है। पहली पारी में सबसे अधिक 56 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण युवा स्पिन गेंदबाज मेंडिस के आगे ज्यादा देर न टिक सके और 21 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। सचिन तेंदुलकर को मुरलीधरन ने दिलशान के हाथों कैच कराया। सचिन ने मात्र 12 रन ही बनाए। गौतम गंभीर 43 और सौरव गांगुली भी 4 रन बनाकर मुरली की गेंद पर आउट होकर पैवेलियन चलते बने। मेंडिस ने एक बार फिर राहुल द्रविड़ को दस रन के निजी स्कोर पर आउट किया।इससे पहले मुरलीधरन और मेंडिस की गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया समर्पण कर बैठी और आखिरकार फॉलोआन टालने में नाकाम रही। श्रीलंका की पहली पारी के 600 रनों के जवाब में टीम इंडिया 223 रन ही ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 377 रनों की बढ़त मिली थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
टीम इंडिया को तो हारना ही था।
Post a Comment