Thursday, September 3, 2009

गणपति बप्पा जाते अपने गांव


'गणपति बप्पा मोरया' के नारे के साथ मुंबई के विभिन्न जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित कर लाखों लोगों ने उन्हें विदाई दी। सड़कों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और गिरगाम चौपाटी, जुहू बीच और शिवाजी पार्क जैसी जगहों पर भगवान गणेश के अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए। दस दिवसीय लंबे समारोह में लाखों लोग 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए उमड़े। उन्हें कल सुबह गिरगाम चौपाटी में विसर्जित किया जाएगा जबकि आज दोपहर मध्य मुंबई के लालबाग से जुलूस निकला। महानगर के 105 जगहों पर भगवान गणेश की चार हजार से ज्यादा बड़ी मूर्तियां एवं करीब 35 हजार छोटी मूर्तियां विसर्जित किए जाने की उम्मीद है। महत्वपूर्ण जगहों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और वह विसर्जन प्रक्रिया के दौरान लोगों की भीड़ पर नजर रख रहे हैं। नौसेना और तटरक्षक बल ने समुद्र तटों पर आवश्यक सहायता मुहैया कराई ताकि समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएं।
ब्रिटेन के लीसेस्टर स्थित श्री शक्ति मंदिर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में आठ फुट ऊंची गणेश प्रतिमा के दर्शन करने के लिए 18,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। 1994 से यहां गणेशोत्सव मनाया जाता है। ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में भी गणेशोत्सव मनाया गया। ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं।

1 comment:

Udan Tashtari said...

कनाडा में भी मनाया गया है बहुत अच्छे स्तर पर..अब दुर्गा पूजा की तैयारी है.