Sunday, September 13, 2009

तीसरे नंबर पर खिसका एक दिन का बादशाह

न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में पराजित करने के बाद पहली बार आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारत ने 24 घंटे के अंदर श्रीलंका के हाथों करारी हार से न सिर्फ अपनी बादशाहत गंवाई बल्कि वह आस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर लगातार चौथी जीत से तीसरे नंबर पर खिसक गया। भारत शुक्रवार को न्यूजीलैंड पर छह विकेट की जीत दर्ज करके एकदिवसीय रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा था लेकिन श्रीलंका के हाथों 139 रन की करारी हार से वह फिर से दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गया। रैंकिंग में उतार चढ़ाव का यह रोचक खेल यहीं पर समाप्त नहीं हुआ। भारत अभी एक पायदान नीचे खिसका ही था कि कुछ देर बाद ला‌र्ड्स में आस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने इससे सात मैचों की श्रृंखला में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही अपने रेटिंग अंकों की संख्या 125 पर पहुंचा दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इसके बाद जारी ताजा रैंकिंग तालिका के अनुसार भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के 125 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना करने पर भारतीय टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई। दक्षिण अफ्रीका के अब भी 127 अंक हैं और वह फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है। पाकिस्तान-109 चौथे, श्रीलंका-106 पांचवें, न्यूजीलैंड-105 छठे, इंग्लैंड-104 सातवें और वेस्टइंडीज-78 आठवें नंबर पर है।

1 comment:

संजय तिवारी said...

आपको हिन्दी में लिखता देख गर्वित हूँ.

भाषा की सेवा एवं उसके प्रसार के लिये आपके योगदान हेतु आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ.