Monday, July 20, 2009
सूर्यग्रहण मेले के लिए सजी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र 22 जुलाई को पड़ने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए तैयार है। ब्रह्मसरोवर एवं सन्निहित सरोवर में स्नान कर श्रद्धालु पुण्य कमा सकेंगे। साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए तारामंडल में सूर्यग्रहण देखने का प्रबंध किया गया है। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरियाणा स्थित धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का अपना अलग ही महत्व है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। सूर्यग्रहण के दौरान ब्रह्मसरोवर घाट में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पवित्र स्नान के लिए आएंगे। इसके अलावा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मूलचंद गर्ग भी स्नान के लिए पहुंचेंगे। प्रशासन ने मेले में वीआईपी एवं वीवीआईपी की एंट्री के लिए अलग रूट रखे हैं। पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर होगी।उधर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीकृष्ण संग्रहालय 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से लेकर 22 जुलाई रात आठ बजे तक खुला रहेगा। यहां आने वाले श्रद्धालु जैसे ही किसी झांकी के सामने जाएंगे उस पर लगे सेंसर के संपर्क में आने से उसकी लाइट जलेगी। साथ ही लगे साउंड सिस्टम से उसका पूरा ब्योरा सुनाया जाएगा। मेले को देखते हुए पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र भी साढ़े 36 घंटे तक लगातार खुला रखा जाएगा। कल्पना चावला तारामंडल दर्शकों के लिए भी पूरी तरह तैयार है। तारामंडल में श्रद्धालुओं को सोलर फिल्टर से सूर्यग्रहण दिखाने का प्रबंध किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment