अल्ला रक्खा रहमान वैसे तो सिर्फ एक नाम है लेकिन हिंदुस्तानी फिल्म संगीत से जुड़े लोगों के लिए यह नाम कुछ खास मायने रखता है। उन्नीस सौ बानवे में तमिल फिल्म 'रोजा' के संगीतकार के रूप में एक लंबे बालों वाले लड़के ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उस फिल्म के संगीत ने लोगों से एक वादा किया। यह वादा था फिल्म संगीत को आर्केस्टा की एकरस धुनों से निकाल कर एक ऐसे रूहानियत और पाकीजगी के मुकाम पर ले जाने का जहां वह ईश्वर से साक्षात्कार का माध्यम बन जाए। भविष्य में जब कभी हिंदुस्तानी सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा तो रहमान को सिर्फ इसलिए नहीं याद किया जाएगा कि उन्होंने दो-दो ऑस्कर पुरस्कार अथवा गोल्डन ग्लोब समेत अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। बल्कि उन्हें याद किया जाएगा एक ऐसे संगीतकार के रूप में जिसने समकालीन संगीत के मायने बदल दिए। जिसके संगीत में ईश्वरीय पुकार थी और था राष्ट्र गौरव। ए आर रहमान का जन्म चेन्नई में मलयाली फिल्मों के लिए संगीत रचना करने वाले संगीतकार आर.के. शेखर के बेटे ए.एस. दिलीपकुमार के रूप में हुआ था। महज नौ वर्ष की अवस्था में अपने पिता का सानिध्य खो देने वाले रहमान के परिवार को संगीत उपकरण किराए पर देकर अपना जीवन यापन करना पड़ा लेकिन संगीत तो उनकी रगों में बहता था। एक सूफी संत से प्रभावित रहमान के पूरे परिवार ने उन्नीस सौ नबासी में इस्लाम की दीक्षा ले ली और वर्ष उन्नीस सौ बानवे में उन्हें प्रसिद्ध फिल्मकार मणिरत्नम ने फिल्म 'रोजा' का संगीत देने के लिए आमंत्रित किया। उन्नीस सौ तिरानवे में तमिल फिल्म 'रोजा' के संगीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से शुरू हुआ यह सफर वर्ष दो हजार नौ में 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर तक पहुंच चुका है।
सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ गीत रचना के दो ऑस्कर पुरस्कार हासिल करने के बाद रहमान ने कहा कि मेरी पूरी जिंदगी प्यार और नफरत के बीच झूलती रही, मैंने प्यार को चुना जिसकी वजह से आज मैं यहां हूं। टाइम मैगजीन द्वारा 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' के नाम से पुकारे गए रहमान ने चेन्नई में केएम म्यूजिक कंजरवेटरी के नाम से म्यूजिक स्कूल खोला है, जहां वह संगीत का प्रशिक्षण दे रहे हैं। यही नहीं हाल ही में उन्होंने ए.आर. रहमान फाउंडेशन के नाम से उन्होंने एक संगठन की स्थापना की है जिसके सहारे वह देश से भूख और गरीबी का उन्मूलन करने के प्रयास कर रहे हैं। 'रोजा' के गीत 'दिल है छोटा सा, छोटा सी आशा' शुरू हुआ रहमान का सुरीला सफर 'बांबे', 'जींस', 'रंगीला', 'दिल से', 'ताल', 'लगान', 'जुबैदा', 'युवा' और 'रंग दे बसंती', 'गुरू' जैसी फिल्मों के सहारे जारी है।
मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉएल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' 81वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में छा गई। फिल्म को विभिन्न श्रेणियों में आठ पुरस्कार मिले हैं। 'स्लमडॉग मिलियनेयर' भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप की पुस्तक 'क्यू एंड ए' पर आधारित है। बॉएल को सवश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला वहीं भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर (सर्वश्रेष्ठ संगीत) के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्हें गीतकार गुलजार के साथ 'जय हो' गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया। रहमान ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ''मुझे इस समय एक हिंदी फिल्म का डॉयलॉग याद आ रहा है। जिसमें नायक कहता है कि मेरे पास मां है। मेरी मां यहां है, उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। यह मेरे लिए खुशी की बात है।'' रहमान ने कहा कि मेरी पूरी जिंदगी प्यार और नफरत के बीच झूलती रही और मैंने प्यार को चुना, जिसकारण मैं यहां हूं। लास एंजेलिस के कोडक थियेटर में रविवार को आयोजित समारोह में साउंड मिक्सिंग के लिए रेसुल पोकुट्टी को ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। पोकुट्टी ने इयान टॉप और रिचर्ड प्राइके के साथ ऑस्कर पुरस्कार ग्रहण किया। फिल्म के संपादन के लिए क्रिस डिकन्स को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए एंथनी डॉड मैंटल को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार मिला। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैंटल ने कहा, ''मैं इस पुरस्कार के लिए हजारों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसके बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था। मैं अपनी पत्नी, मां, पिताजी, भाई, बहन, डैनी बॉएल और उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने फिल्म के निर्माण में सहायता की। 'स्लमडॉग मिलियनेयर' को सर्वश्रेष्ठ रुपांतरित पटकथा के लिए साइमन ब्यूफॉय को भी ऑस्कर पुरस्कार मिला है।
अब तक ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीयों के नाम-एक. भानु अथया - वर्ष उन्नीस सौ बानवे में आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए।
दो. सत्यजीत रॉय - वर्ष उन्नीस सौ बानवे में सिनेमा में जीवनपर्यत योगदान के लिए मानद 'लाइफटाइम अचीवमेंट' ऑस्कर।
तीन. ए.आर. रहमान - वर्ष दो हजार नौ में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गीत 'जय हो' के लिए दो ऑस्कर, सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत (संयुक्त रूप से)।
चार. गुलजार - वर्ष दो हजार नौ में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (संयुक्त रूप से), रहमान के साथ।
पांच. रेसुल पोक्कुट्टी - वर्ष दो हजार नौ में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर।
Tuesday, February 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
bahut khub janab, bharat kee garibi kee marketing best tarike se kee. narayan narayan
हा हा ही ही, हू हू हैं है
Post a Comment