Tuesday, June 30, 2009

21 वीं सदी की सबसे बड़ी खबरों में से एक है जैक्सन की मौत


पॉप गायक माइकल जैक्सन की मौत मुख्य धारा के मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर 21 वीं सदी की सबसे शीर्ष खबरों में से एक बन गई है। ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर ने कहा है कि माइकल जैक्सन की मौत वैश्विक मीडिया के लिए शीर्ष दर्जे की घटना बन गई है। उन्होंने कहा है कि उनसे जुड़ा घटनाक्रम 21 वीं सदी के शीर्ष मीडिया में उनके तथा उनके संगीत के वैश्विक प्रभाव का सबूत है। जैक्सन अपनी मौत के 72 घंटे बाद वैश्विक प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक मीडिया पर नौवें स्थान पर आ गए। इंटरनेट, ब्लाग और सामाजिक माध्यमों पर जैक्सन की मौत से जुड़ा घटनाक्रम अमेरिका में बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दूसरे स्थान पर है।

No comments: