शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार है और इससे ही मानव जीवन में उजियाला आ सकता है। शिक्षा के कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक शिक्षित होकर ही अपना और देश का भविष्य संवार सकता है। शिक्षक शिक्षा का आलोक गांव-गांव में पहुंचाएं। लोगों को शिक्षित करे और इस कार्य में जन भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करें। शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षक राष्ट्र व समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। राष्ट्र और समाज की भावी पीढ़ी के निर्माण में शिक्षकों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के साथ ही उनमें राष्ट्र प्रेम, सामाजिक सद्भाव, अनुशासन, नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास करके उन्हें आदर्श नागरिक बनाने मे शिक्षकों का प्रमुख योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों को अज्ञान के अंधकार से निकाल कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाकर उन्हें आदर्श एवं संस्कारवान नागरिक बनाने का संकल्प लें। असतो मां सदगमय।शिक्षक अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें। यही महान दार्शनिक शिक्षाविद तथा पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा.एस. राधाकृष्णन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Thursday, September 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
Post a Comment